बिहार में नीतीश कुमार पर कांग्रेस को अब भी भरोसा है। कांग्रेस उम्मीद लगाए बैठी है कि नीतीश कुमार एनडीए छोड़ देंगे और उनके साथ आ मिलेंगे। कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए भाजपा के सहयोगियों की हालत भी बताई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने महाराष्ट्र की राजनीति और बीजेपी की रणनीति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ कभी सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया। उन्होंने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के संदर्भ में कहा कि “बीजेपी ने ज्यादा सीटें आने के बाद एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद से हटाकर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बना दिया।”
अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी की यही रणनीति रही है कि वह अपने सहयोगी दलों का सम्मान नहीं करती। उन्होंने अकाली दल और जदयू का उदाहरण देते हुए कहा, “यह सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है। अकाली दल बीजेपी के व्यवहार का एक उदाहरण है, वहीं जदयू ने भी कई बार बीजेपी से अलग होने का फैसला किया है।” अखिलेश सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि वे बीजेपी की कार्यशैली और रणनीति को भली-भांति समझते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार समय रहते सही फैसला लेंगे।
अखिलेश सिंह के इस बयान को विपक्षी एकता के प्रयासों के तहत देखा जा रहा है। विपक्षी दल बार-बार यह आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए अपने सहयोगी दलों को हाशिए पर धकेल देती है।