बिहार में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है। दिनदहाड़े ह’त्या रे’प की घटनाएं आम सी हो गई है। और पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है। आम जनता से लेकर पुलिस और नेता तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। इसी कड़ी में ताजा मामला गोपालगंज का है, जहां आरजेडी विधायक से रंगदारी मांगने का मामला सामने है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। जिसके बाद विधायक ने मामले में महम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
विधानसभा मार्च में BJP नेता पर हुए लाठीचार्ज मामला में आज होगी सुनवाई
पहले भी दी गई है जान से मारने की धमकी
गोपाजगंज जिले के बैकुंठपुर के आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद का कहना है कि 27 जुलाई को उनके फोन पर एक कॉल आया था। फोन रिसीव नहीं करने पर मैसेज के माध्यम से रंगदारी मांगा गया है। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई है। विधायक का कहना है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते देर रात तक क्षेत्र में भ्रमण करते रहते हैं। इसलिए उन्होंने आशंका जताई है कि धमकी देने वाला शख्स उनकी ह’त्या भी करा सकता है। इस मामले में महम्मदपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि बैकुंठपुर के विधायक प्रेम शंकर प्रसाद को मैसेज के माध्यम से धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। धमकी देने के मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल नंबर से विधायक को धमकी दी गई है। वह मोबाइल नंबर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के ही बुधसी गांव के निवासी व जिला परिषद सदस्य ज्योति भूषण कुंवर उर्फ प्रिंस नेता का बताया गया है। वहीं विधायक का कहना है कि इस नंबर से पहले भी कई बार रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जाती रही है।