शुक्रवार को जद(यू) के प्रदेश कार्यालय में बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जद(यू) के विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ और प्रोफेसर नवीन आर्य चंद्रवंशी भी मौजूद रहे।
ईडी छापेमारी पर दिया बयान
पत्रकारों से बातचीत में मदन सहनी ने राजद नेता आलोक मेहता के ठिकानों पर हुई ईडी की छापेमारी को राजनीति या चुनाव से जोड़ने से इनकार किया। उन्होंने कहा, “जांच एजेंसियां स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से काम कर रही हैं। इस कार्रवाई का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।”
नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर जोर
मदन सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान दी गई विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में उन योजनाओं को स्वीकृति दे दी गई। उन्होंने कहा, “यह हमारे नेता की ईमानदार सोच और मजबूत संकल्प का परिचायक है। विपक्ष के आरोपों में कोई दम नहीं है। विकास कार्यों को लेकर हमारी प्रतिबद्धता अडिग है।”
इंडी गठबंधन पर हमला
इंडी गठबंधन को लेकर मदन सहनी ने तीखा बयान देते हुए कहा, “जिस दिन नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन से अलग होने का फैसला किया, उसी दिन से यह गठबंधन धराशायी हो गया था। आज उसकी कोई राजनीतिक प्रासंगिकता नहीं बची है। एनडीए के साथ हमारी यात्रा ने बिहार को विकास और सुशासन की दिशा में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।”
समस्याओं का त्वरित समाधान
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों से पहुंचे आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। मदन सहनी ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जद(यू) की इस सक्रियता और नेतृत्व के प्रति समर्पण ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी विकास और सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।