बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर राजनीति सुगबुगाहट अभी से ही तेज हो गयी है। NDA में BJP-JDU का समीकरण बना रहे इसलिए भाजपा लगातार खुद को बैकफुट पर रखकर नीतीश कुमार को कप्तानी करने का मौका दे रही है। तो वहीं, JDU भी इन मौकों का भरपूर फायदा उठा रही है। JDU ने पहले सुनील सिंह की खाली हुई विधान परिषद वाली सीट को अपना खाते में रखने के लिए भाजपा को मनवा लिया, वहीं अब सीएम उम्मीदवार के लिए नीतीश कुमार के चेहरे पर खुद से मोहर लगा रही है।
दरअसल, साल के शुरुआत होते ही JDU चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी ने खुद से सीएम उम्मीदवार को लेकर अपना स्टैंड साफ करना शुरू कर दिया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने 2025 से 2030 फिर से नीतीश का पोस्टर जारी करते हुए ये स्पष्ट कर दिया है कि सीएम चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि राज्य के लोगों के लिए विश्वसनीय चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। नए नारे का निहितार्थ यह बताया जा रहा है कि 2030 के विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार ही मुख्य चेहरा होंगे।
गौरतलब हो कि भाजपा के कई प्रदेश स्तरीय नेताओं ने बिहार में नीतीश के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की बात कह रहे है। लेकिन इसके बावजूद बिहार में सीएम चेहरे को लेकर छिड़ी बहस का विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ है। जदयू के बड़े नेताओं की अपेक्षा है कि गृह मंत्री अमित शाह स्वयं इसकी घोषणा करें।