पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की एक और संतान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पहले से ही तेजस्वी, तेजप्रताप के खिलाफ सीबीआई जांच कर चुकी है। लालू के रेल मंत्री रहते हुए युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उनकी जमीन लिखवाने की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की टीम लालू से जुड़े 17 ठिकानों पर छानबीन कर चुकी है। इसके आधार पर जांच के दायरे में लालू की बेटी हेमा भी आ गईं हैं।
पटना में तैनात रेलकर्मी ने नौकरी से पहले हेमा के नाम लिखी थी जमीन
राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तैनात हृदयानंद चौधरी ने रेलवे में नौकरी होने से पहले अपनी जमीन लालू की बेटी हेमा के नाम कर दी थी। रेलकर्मी से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। इसमें रेलकर्मी हृदयानंद के भाई देवेंद्र चौधरी ने सीबीआई को बताया है कि लालू की बेटी हेमा को हृदयानंद अपनी बहन मानता है, इसलिए अपनी जमीन उसको गिफ्ट दी है। हृदयानंद गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत इटवा गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने 2017 में यह जमीन हेमा को गिफ्ट की है। फिलहाल सीबीआई को यह पता नहीं चला है कि जमीन कहां और कितनी है।