बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में जबरदस्त बवाल हो रहा है। बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन्हें भगाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों और लाठीचार्ज का सहारा लिया। बताया गया कि पुलिस ने तब लाठीचार्ज किया जब छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए इस लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष के सभी राजनीतक दल और राजनेता गुस्से में हैं और बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
धेले भर की चुनावी औक़ात नहीं, BPSC छात्रों को धौंस दिखा रहे… प्रशांत किशोर पर भड़क गये पप्पू यादव
सांसद प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा है कि बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है। इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है। भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है।
वहीं कांग्रेस की तरफ से भी सोशल मीडिया पर लिखा गया है कि पहले बिहार सरकार ने भीषण ठंड में युवाओं पर वॉटर कैनन चलवाया, फिर बेरहमी से लाठी चलवाई। पुलिस ने किसी को भी नहीं बख़्शा.. बस ताबड़तोड़ तरीके से लाठियां बरसाती रही। बिहार में बेरोजगार युवा BPSC परीक्षा में धांधली के खिलाफ कई दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। सरकार को अहंकार छोड़कर युवाओं से बात करनी चाहिए, उनकी मांग माननी चाहिए।
BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुचलना चाहती है BJP की B टीम… PK पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला
बता दें कि पटना में रविवार (29 दिसंबर) को गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन में भारी हंगामा हुआ। सीएम आवास की ओर जाने के दौरान छात्रों को रोकने पर उन्होंने इसका विरोध किया। अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।