प्रशांत किशोर इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। बीपीएससी प्रकरण को लेकर वो रोज खबरों में ही हैं। पहले छात्र संसद के दौरान छात्रों को बुलाकर वहां से निकल जाने पर किरकिरी हुई तो वे गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए। आमरण अनशन के दौरान गांधी मैदान में धरना स्थल के पास खड़ी एक वैनेटी वैन की खूब चर्चा हो रही। बताया जा रहा है कि ये वैनिटी वैन प्रशांत किशोर के लिए खड़ी है। प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम से गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठे हैं। आज उनके अनशन का चौथा दिन है।
वैनिटी वैन में तो एक्टर बैठते हैं… तेजस्वी यादव ने पूछा- पीके का डायरेक्टर कौन ?
उनके अनशन और वैनिटी वैन को लेकर काफी विवाद हो रहा है। राजद और भाजपा के नेता वैन को लेकर सवाल उठा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को नौटंकी करार दिया है। जब उनसे पूछा गया कि प्रशांत किशोर जहां आमरण अनशन कर रहे हैं वहां लाखों की वैनिटी वैन खड़ी है। उन्होंने कहा कि मैंने भी सुना है, हमें लोगों ने बताया है। मेरा 35 साल का राजनीतिक अनुभव है। आज तक किसी भी धरना प्रदर्शनी या अनशन के सामने लाखों की वैनिटी वैन तो मैंने नहीं देखा। यह कुछ नहीं है, यह नौटंकी है।
लालू यादव डरे हुए हैं, जो डर गया वो मर गया… सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो पर साधा निशाना
हालांकि प्रशांत किशोर वैनेटी वैन से जुड़ी चाचाओं पर कहते हैं कि गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने एक शौचालय तक नहीं बनवाया है। खुले मैदान में कहां कहां शौच करूं? जो लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं, वो शौचालय की व्यवस्था करा दें। मै तो खुले आसमान के नीचे अपने साथियों के साथ रात दिन बैठा हूं। इसकी कोई भी जांच कर लें।