दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की पार्टी भी सक्रिय हो गई है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने दिल्ली चुनाव में सीटें देने को कहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं, हमारे लोग लगे हुए है। हमने भी बातें की है। हम चाहते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को सीटें दी जाएं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पार्टी को सीटें दी जानी चाहिए।
वहीं अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचल पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में जो उचित है उसका नाम रखना है और जो अनुचित है, उसको हटाना चाहिए। ये कागजात पर आधारित है। इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
RJD की राजनीति परिवारवाद झूठ और भ्रष्टाचार पर आधारित- डॉ.दिलीप जायसवाल
बीते कुछ दिनों से इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि विपक्ष की तरफ से बिहार में खेला होगा। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि इसी आशा पर वो जिंदा है, वास्तविकता तो कुछ है नहीं। नीतीश कुमार ने पहले ही सब स्पष्ट कर दिया है। केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी से पूछा गया कि डीके टैक्स के बारे में तेजस्वी यादव बता रहे हैं, उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है हर बात का जवाब दिया जाए।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने महाकुंभ का आर्थिक महत्त्व बताते हुए कहा, “विपक्ष के पास कोई मामला नहीं तो भी कुछ ना कुछ करते ही रहेंगे। भारत आस्था का देश है, ये सनातन का 12 साल बाद बड़ा महाकुंभ है। इसमें किसी को कोई रोक नहीं है, इसमें सभी जाति, धर्म, सभी प्रकार के लोग आते हैं। ऐसी जगह में उनको (विपक्षी नेताओं को) भी डुबकी लगानी चाहिए, ताकि कुछ भी गड़बड़ की होगी तो धूल जाएगी। इसमें 02 लाख करोड़ से ज्यादा का आर्थिक लेन-देन होगा। ये भारत और यूपी के लिए बड़ा आयोजन है। इसको नकारकर राजनीति करना उचित नहीं।”