राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है। लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘पुरानी दोस्ती’ बताया है। लालू यादव के इस बयान के बाद उनकी बेटी और पटना की सांसद मीसा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया दी। शनिवार को उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश के बीच ‘पुरानी दोस्ती’ है। मीसा ने कहा- ‘यह दोनों नेताओं का आपसी मामला है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी।’
PK ने राहुल और तेजस्वी से बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- मैं उनके पीछे खड़ा
मीसा भारती ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच राजनीतिक दोस्ती और दूरी का एक लंबा इतिहास रहा है। दोनों नेता पहले भी कई बार साथ काम कर चुके हैं, लेकिन समय-समय पर उनके रास्ते अलग भी होते रहे हैं। मीसा भारती ने कहा कि दोनों नेता इशारों में बात करते हैं, क्या बात करते हैं वही दोनों आदमी आपको बता सकते हैं, हमें पता नहीं है।
गिरिराज सिंह का तंज- नीतीश कुमार के आगे फिर से घुटने टेक रहे हैं लालू…
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नए साल के पहले दिन एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अप्रत्यक्ष रूप से राजद में शामिल होने का ऑफर दिया। लालू ने कहा-‘नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं।’ उन्होंने आगे कहा- ‘अगर नीतीश राजद के साथ आना चाहते हैं, तो हम खुशी-खुशी उनका स्वागत करेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे।’ लालू का यह बयान बिहार की राजनीति में तुरंत चर्चा का विषय बन गया।
जहां हैं वहीं रहें नीतीश कुमार… तेजस्वी यादव ने भी दे दिया फाइनल जवाब
वहीं सम्राट चौधरी के उस बयान पर कि तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने दो बार स्थापित किया है, पर निशाना साधते हुए कहा कि सम्राट चौधरी को अगर किसी ने स्थापित किया तो वह लालू प्रसाद यादव हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र में क्या हुआ देख लीजिए, वही हालत नीतीश कुमार का भारतीय जनता पार्टी करना चाहती है। जेडीयू सांसदों के भाजपा से संपर्क पर उन्होंने कहा कि यह उनका मामला है लेकिन बीजेपी क्या करती है या आपको भी पता है। दिल्ली में भाजपा के उम्मीदवार द्वारा यह कहे जाने पर की चुनाव जीतने के बाद दिल्ली की सड़क प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना दूंगा, मीसा भारती ने कहा कि इस तरह केबयान से उनको बचना चाहिए।