विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ( I.N.D.I.A) की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से मुंबई में शुरू होगी। बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार भी गुरुवार दोपहर को पटना से मुंबई के लिए रवाना हो गए। उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा भी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हुए। नीतीश कुमार एयर इंडिया के AI 637 विमान से हुए मुम्बई रवाना हुए।
लालू पहुंचे मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर
बता दे कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को हीं I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव के साथ मुंबई पहुंच गए हैं। लालू और तेजस्वी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे और एनसीपी नेता सुप्रीया सूले पहुंचीं। आज लालू प्रसाद यादव बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती के साथ मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। इंडिया एलायंस की मीटिंग के पहले गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद।

लालू पहुंचे मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर