भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को लेकर कहा कि एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान को लेकर आगे बढ़ रही है।
उन्होंने विपक्ष के किसी भी आरोप को नकारते हुए कहा कि भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता हैं। एनडीए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को लेकर आगे बढ़ रही है।
भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र वाला यह देश पूरी दुनिया मे मिसाल है। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह की बात करने वाले जो लोग हैं, इन्हें राजनीतिक दुकानदारी करनी है, इससे ज्यादा और कुछ नहीं है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव के बयान से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि राजद के अध्यक्ष लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमउम्र हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाचा बोलते हैं। ऐसे में अगर कोई माँ, पिता और चाचा के ऊपर अमर्यादित शब्द का उपयोग करे तो ऐसे इंसान का कोई वजूद नहीं , ऐसे लोग संस्कारहीन लोग हैं।