गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद से बिहार में खलबली मची है। 2025 में एनडीए का सीएम फेस कौन होगा, इसको लेकर भी ऊहापोह की स्थिति है। हालांकि भाजपा के नेता लगातार बयान दे रहे हैं कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे। लेकिन राजद इसको लेकर कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है। एक तरफ जहां बिहार में 2025 में सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर जदयू के कई मंत्री नेता मीडिया में सफाई देते नजर आ रहे कि अमित शाह ने ऐसा कुछ नहीं कहा था।
‘लालू शासन में वित्त विभाग तेजस्वी के मामा और गृह विभाग शहाबुद्दीन के पास था’
वहीं दूसरी तरफ विपक्ष खासकर राजद के नेता जेडीयू को चेताते दिख रहे हैं कि जिस प्रकार महाराष्ट्र में सीएम शिंदे को एक्स कर दिया, वैसे ही नेक्स्ट प्लान बिहार का है। बिहार में बड़ा खेला होने वाला है। आरजेडी नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि अमित शाह जो बोलते हैं वही बीजेपी और एनडीए में होता है। न प्रधानमंत्री और ना ही एनडीए गठबंधन के किसी दल के किसी नेता के बोलने से कुछ होता है। अमित शाह जो बोले हैं, उससे 2025 में बिहार सीएम फेस को लेकर क्या बोले है उनकी बात पर विश्वास करना चाहिए।
केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के साथ मोर्चा खोलेगी नीतीश की पार्टी… दिल्ली चुनाव के लिए बनाया ये प्लान
वहीं नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की गिरिराज सिंह की मांग पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी को नीतीश कुमार की अभी जरूरत है, सरकार उनकी है, नीतीश को दे दें भारत रत्न, चुनाव के बाद जब मतलब निकल जाएगा तो नीतीश को बीजेपी पूछेगी भी नहीं। वहीं राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को राजद में आने का ऑफर भी दे दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में खेला हुआ है और आगे भी हो सकता है, राजनीति परिस्थितियों का खेल है। यहां न कोई स्थाई दोस्त होता है ना ही स्थाई दुश्मन। नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आते हैं तो सोचा जाएगा।
1 जनवरी को बिहार बंद करेंगे पप्पू यादव… BPSC परीक्षा रद्द करने को लेकर सरकार को दी चेतावनी
बता दें कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के मुकाबले बीजेपी की ज्यादा सीटें आती हैं तो क्या बीजेपी नीतीश के बजाए अपना सीएम बनाएगी यह चर्चा सियासी गलियारों जोरों पर हैं। महाराष्ट्र में शिंदे के साथ जो हुआ वही नीतीश कुमार के साथ क्या होगा? NDA की घेराबंदी आरजेडी कर रही है। आरजेडी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बीजेपी के डीएनए में धोखेबाजी है। नीतीश को समझ जाना चाहिए की बीजेपी धोखा देगी। 2025 में जनता ने तय कर लिया है कि तेजस्वी को सीएम बनाना है।