जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ती के नीचे आमरण अनशन पर बैठे हैं। लेकिन अनशन से ज्यादा वह दूसरी वजहों से चर्चा में बने हुए हैं। खासकर गांधी मैदान में उनके वैनिटी वैन की खूब चर्चा हो रही है। आमरण अनशन के दौरान वैनिटी वैन के इस्तेमाल पर सवाल उठने के बाद पीके की तरफ से सफाई भी आई है। अब तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन पर सवाल उठाए हैं।
सुशील कुमार मोदी की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अर्पित की श्रद्धांजलि
तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे पहले से ही कह रहे थे कि छात्रों के आंदोलन को तोड़ने और कुचलने की कोशिश की गई है। BPSC अभ्यर्थी भी अच्छी तरह जानते हैं कि किस तरह से उनके आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश की गई है। छात्रों ने शुरू से ही कहा था कि आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बीजेपी के आदमी हैं। रही बात वैनिटी वैन की तो उसमें तो में एक्टर और एक्ट्रेस बैठते है। और एक्टर को वैनिटी वैन में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बैठाते हैं। सब को पता हैं, कौन है डायरेक्टर और कौन हैं प्रड्यूसर और किसने ऐक्टर को बैठाया हैं?
तेजस्वी यादव की ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद’ आज से शुरु… पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से करेंगे शुरुआत
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जदयू के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को फ़ोन कर कहा कि प्रशांत किशोर हमारे खासम ख़ास आदमी है इन्हें आप अपने दल में नंबर-2 का पद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिजीए। अमित शाह का उसे जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने में क्या इंटरेस्ट था? बाद में नीतीश कुमार ने उन्हें यह कहते हुए पार्टी से निकाल दिया था कि वो हमारे दल में गड़बड़ कर रहा था।