मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा को तेजस्वी यादव ने दुर्गति यात्रा करार दिया है। नीतीश कुमार की एक तस्वीर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि प्रगति सह दुर्गति यात्रा में रेड कॉर्पेट पर चलकर 20 वर्षों के मुख्यमंत्री दूधिया पर्दों के बीच से “अदृश्य प्रगति” को ढूँढते हुए।
Power मिलते ही पावर में आए तेजस्वी यादव, RJD MLA की लगाई क्लास!
बिहार में नीतीश कुमार & DK कंपनी ने संगठित भ्रष्टाचार की लूट मचाते हुए कहीं-कहीं ऐसे दिखावटी अर्धनिर्मित ढाँचे तथा फर्जी कागज़ों पर लकीरें खींच कर 5000 से अधिक पुल-पुलिया बनवा दिए है जिनका कोई “पहुँच पथ” नहीं है। अधिकांश ऐसे पुल-पुलिया खेतों के बीच में ही अधर में लटके रहते है।
बिहार में शिक्षकों का ट्रांसफर पॉलिसी पर हंगामा: सोशल मीडिया पर ‘टॉप ट्रेंड’ बना मुद्दा
ऐसे पुलों का नाजुक वक़्त में टेंडर प्रक्रिया पूरी करा कर कार्यारंभ कराने का नाटक रचाया जाता है ताकि बारिश और बाढ़ का सीजन आ जाए है। फिर बारिश में गिने-चुने वो अर्धनिर्मित पुल-पुलिया ढह जाते है तथा बाक़ी बचे पुल-पुलिया (जो कागजों में बन चुके होते है) को फिर flood damaged roads & bridges में गिनकर दुबारा फ्रेश टेंडर प्रक्रिया में भेज दिया जाता है। ऐसे में हज़ारों करोड़ की संस्थागत लूट अनवरत चलती रहती है और इस लूट के सरग़ना है NK और DK.