राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल में एक भी मुस्लिम मंत्री शामिल नहीं होने को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे भाजपा के विशेष एजेंडे की झलक बताया, जिस पर पार्टी लगातार अमल कर रही है। प्रवक्ता एजाज का कहना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व न देकर एनडीए सरकार एक बड़े वर्ग को विकास और केंद्र की सियासत से दूर रखने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि एनडीए सरकार को नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू सहित अन्य नेताओं का समर्थन प्राप्त है। एजाज ने सवाल उठाया कि जदयू नेता, जो चुनाव के दौरान मुसलमानों के हितों की बात करते थे, अब क्यों नहीं देख रहे हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व कहां चला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने एजेंडे के अनुसार ध्रुवीकरण की राजनीति को मजबूती प्रदान कर रही है।