[Team Insider]: उत्तर प्रदेश की राजनीति हलचल मची है। नेताओं का पार्टी छोड़ने और छुड़वाने का काम हो रहा है। इसी बीच विधुना से बीजेपी विधायक विनय शाक्य की बेटी ने अपने पिता के अपहरण की बात कही है। रीना शाक्य का कहना है कि पिता को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने के लिए उनका अपहरण किया गया है। रीना एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह उक्त बातें कह रही हैं।
एसपी ने अपहण से किया इंकार
वायरल वीडियो के मामले पर एसपी ने कहा कि मैंने खुद विधायक विनय शाक्य से बात की है। हमारी बातचीत वीडियो कॉल पर हुई है। वह अपने आवास इटावा में सुरक्षित हैं। उनके सुरक्षाकर्मी भी वहां मौजूद हैं। एसपी ने उनकी बेटी का आरोप निराधार है। वीडियो में विधायक की बेटी अपने चाचा पर आरोप लगा रही है। उनका कहना है कि चाचा मेरे पापा में समाजवादी पार्टी में शामिल करने के लिए लखनऊ लेकर चले गए हैं। पापा की बीमारी का वह फायदा उठा रहे हैं। रीना शाक्य ने कहा कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए चाचा ऐसा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी में मौर्य के बाद भाजपा से तीन और विधायकों ने दिया इस्तीफा