उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज गुरुवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। जिसमें ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ पर फोकस किया गया। बजट पेश करते हुए खन्ना ने कहा कि सरकार का मानना है कि राज्य की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक ले जाने में सफल होगी। बजट में 276.66 करोड़ रुपये का प्रस्ताव यूपी सरकार ने अयोध्या, काशी और मथुरा समेत अदालतों, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में लगे विशेष सुरक्षा बल के लिए रखा है।
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और फिल्म सिटी का निर्माण
बजट पेश करते हुए, राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे और एक फिल्म सिटी का भी निर्माण किया जाएगा। राज्य में अब तक तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लखनऊ, वाराणसी और खुशीनगर हैं। बजट में यूपी सरकार अगले पांच वर्षों में 10,000 स्टार्टअप और 100 इनक्यूबेटर स्थापित करेगी। वहीं पूर्व सीएम मायावती ने अंधा कुआं जैसा बजट बताया है। मायावती ने अपने ट्विट में कहा है कि बजट घिसापिटा खासकर प्रदेश में छाई हुई गरीबी, बेरोजगारी जैसी बदहाल स्थिति के मामले में अंधे कुएं जैसा है।
यूपी बजट की प्रमुख घोषणाएं
- यूपी की 25 करोड़ जनता की जन आकांक्षा को ध्यान में रख कर बनाया गया बजट
- गरीब, नौजवान, किसान, श्रमिक महिला को ध्यान में रख कर बनाया गया बजट
- किसानों को एमएसपी का लाभ आलू, टमाटर और प्याज के लिए एमएसपी की व्यवस्था इस बजट में की गई है
- मुख्य रूप से प्राकृतिक आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
- फ्री सिंचाई की योजना के लिए सोलर पैनल के लिए व्यवस्था बजट में की गई है
- एमबीबीएस और पीजी की सीटें दोगुनी करने के लिए बजट में प्रावधान
- इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अयोध्या में बजट का प्रावधान
- सामूहिक विवाह के लिए 6000 करोड़ का इंतजाम किया गया है
- युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना सरकार की ओर से टैबलेट और स्मार्टफोन देने का प्रावधान
- 7000 करोड़ रुपये वृद्धावस्था योजना के लिए बजट में प्रावधान
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए में बजट प्रावधान
- 6 चीनी मिल जो जर्जर स्थिति में हैं उसको आधुनिक बनाने के लिए बजट में प्रावधान
बजट हर तबके के लिए
इस बजट को लेकर सीएम योगी ने कहा कि यह बजट 25 करोड़ जनता के लिए और प्रत्येक तबके के लिए है। प्रदेश के राजस्व को सरकार के स्तर पर बढ़ाया गया है। पहले सेल टैक्स और वैट से 51 हजार करोड़ मिलती थी, लेकिन कोरोना के बाद भी हमने 90 हजार करोड़ रेवेन्यू जमा किया है। माइनिंग में 2664 करोड़ रेवेन्यू हासिल किया है। प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति की आय बढ़ी है। हर तबके के लिए कल्याणकारी योजना हमने बजट में दिया है। वित्त मंत्री, मंत्री परिषद, अपर मुख्य सचिव और उनकी टीम को शानदार बजट के लिए हम बधाई देते हैं।