[Team Insider]: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथि जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता एक्टिव हो गए हैं। पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव काफी दिनों बाद राजनीतिक बयान दिए। इन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है। मुलायम ने कहा भाजपा नेता कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की लाल टोपी खतरनाक है तो कहूंगा कि वो लोग इससे परेशान हो गए हैं। उन्हें लाल टोपी से डर लग रहा है।
समाजवादी पार्टी की ही बनेगी सरकार
मुलायम सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार तो समाजवादी पार्टी ही सरकार बनाएगी। हमने सरकार में आने पर अपने सभी वादे पूरे किए थे। कहा भाजपा सरकार अपना कोई वादा पूरा नहीं की है। जनता इनसे परेशान है। अब समाजवादी पार्टी को जनता का समर्थन मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे।
पीएम मोदी ने लाल टोपी को बताया था यूपी का रेड अलर्ट
बता दें लाल टोपी वाला बयान सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था। मोदी ने गोरखपुर में अपनी चुनावी सभा में कहा था कि यूपी के लिए लाल टोपी रेड अलर्ट है। इन लोगों को सिर्फ लाल बत्ती के लिए सत्ता चाहिए। इसके बाद से सूबे की सियासत में लाल टोपी का बयान लगातार चल रहा है।
यह भी पढ़ें : UP Election: भाजपा के 58 उम्मीदवार आज होंगे फाइनल, सुबह 11 बजे पार्टी की बैठक