लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाया है। काशी में विश्वनाथधाम तो फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूटेगा? वृदांवन में भी काम शुरू किया जाएगा। यह बात योगी ने फर्रुखाबाद में क्रिश्चिन कॉलेज में अपनी जनविश्वास यात्रा में कही।
कांग्रेस को अपने बुरे कामों के लिए मांगनी चाहिए माफी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का देश में सबसे लंबा शासन रहा। इस दौरान हिंदू संगठनों, आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए। कहा कि इसका उदाहरण मालेगांव की घटना है। कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। तब यूपीए की सरकार थी। योगी ने आगे कहा कांग्रेस आतंकियों को प्रेरित करती है। यह तो देश से खिलवाड़ है। वो जनता के हित से जुड़े सभी कार्यों का विरोध करती है।
कोरोना के समय बुआ-बबुआ थे गायब
योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती कोरोना काल में गायब थे। डबल इंजन की सरकार लोगों को हर सुविधा दे रही है। राज्य सरकार जनता को मुफ्त राशन दे रही है।