बिहार में यह चुनावी साल है। ऐसे में नेताओं के बयान से सर्द मौसम में भी माहौल गरम बना हुआ है। इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान ने और हलचल मचा दी है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘नो एंट्री’ का बोर्ड लगा रखा है। ऐसे में बीजेपी और जेडीयू के नेता भी वार-पलटवार कर रहे हैं। लेकिन इन सबसे इतर बिहार में नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में अलग ही नज़ारा देखने को मिला।
तो इसलिए लालू-राबड़ी से मिलने गये थे राज्यपाल आरिफ खान… बताई वजह
दरअसल, शपथ समारोह में बीजेपी और जेडीयू नेताओं के साथ विपक्ष के नेता भी पहुंचे थे। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित लोगों से मुलाक़ात कर रहे थे। नीतीश कुमार जब तेजस्वी यादव के पास पहुंचे तो तेजस्वी यादव ने मुस्कुरा कर प्रणाम किया तो नीतीश कुमार ने भी मुस्कुराते हुए तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। तेजस्वी यादव ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी पोस्ट की है।
बिहार में बयानों की धुंध से सियासत गरमाने की जुगाड़ में नेता
इसके बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने आरिफ मोहम्मद खान को शुभकामनाएं दीं। तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं राज्यपाल को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि संविधान की रक्षा की जाएगी।” वहीं लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर कि सीएम नीतीश कुमार के लिए गठबंधन के दरवाजे हमेशा खुले हैं, वे कहते हैं, “आप उनसे यह पूछते रहिए, वह और क्या कहेंगे? उन्होंने यह बात आप सभी को शांत करने के लिए कही है।” वहीं सीएम नीतीश कुमार ने लालू के बयान पर मीडिया के सवाल पर हाथ जोड़ लिया था।’