धनबाद: धनबाद के निरसा से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां निरसा विधानसभा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक स्थित ईवीएम सेंटर में मंगलवार 19 नवंबर को एक कर्मी की मौत हो गई। बता दें मृतक कार्तिक घोष चुनाव ड्यूटी में प्रति नियुक्त मतदान कर्मी थे। बताया जा रहा कि कार्तिक घोष (56 वर्ष) की मौत मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से हो गई। मौत के समय कार्तिक निरसा पॉलिटेक्निक स्थित डिस्पैच सेंटर में ईवीएम कलेक्ट करने के लिए गए हुए थे। ईवीएम कलेक्अ करने के दौरान उनको बेचैनी हुई और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद निरसा पॉलिटेक्निक में तैनात मेडिकल टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद 108 एंबुलेंस के जरिए उनको धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया है।
प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला: “सीएम का हेल्थ बुलेटिन जारी करे सरकार!”
बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। चुनावी माहौल से पहले ही जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत...