RANCHI: पूजा सिंघल को चक्कर आने की शिकायत के बाद रिम्स में एडमिट कराया गया है। रिम्स के ट्रामा सेंटर में पूजा सिंघल का इलाज करने के बाद डॉक्टर तत्काल उनका टेस्ट कर रहे है कि उन्हें क्या समस्या है। रिम्स में शाम 6 बजे के आसपास उनको सेंट्रल इमरजेंसी में लाया गया। फिलहाल शुरुआती जांच के बाद उनको न्यूरोलॉजी के डॉ. सुरेंद्र प्रसाद की देखरेख में पेइंग वार्ड में एडमिट करा दिया गया है। बुधवार को मेडिकल बोर्ड का गठन कर पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
जेल में ही बिगड़ी तबीयत
मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में रांची जेल में बंद पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गई। मंगलवार को जेल में चक्कर आने की वजह से उन्होंने असहजता महसूस की। इसके बाद जेल प्रबंधन के स्तर पर प्रारंभिक मेडिकल जांच के बाद रिम्स भेज दिया गया।