विगत कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) की एंट्री को लेकर चर्चाएं गर्म ही थी, कि इसी बीच पटना की सड़कों पर एक पोस्टर ने इस चर्चा को और हवा देने का काम किया है। निशांत कुमार के सक्रिय राजनीति में आने से पहले ही पटना में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाकर सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत पर हमला बोला गया है। पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार और निशांत की तस्वीर है। पोस्टर पर लिखा गया है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा।
आपको बताते चलें कि रवि गोल्डन कुमार जो की खुद को हरनाथ विधानसभा से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी के रूप में देख रहे हैं, उन्होंने पोस्टर के जरिए दिखाने की कोशिश की है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा! हरनौत की जनता जिसको चाहेगा राजा वही बनेगा। पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर हरनौत से निशांत कुमार चुनाव लड़ेंगे तो उनके खिलाफ रवि गोल्डन चुनाव लड़ेंगे।
मंदिर, बाबाओं और मस्जिद की संपत्ति पर टैक्स क्यों नहीं… संसद में पप्पू यादव ने पूछ लिया ये सवाल
बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। जेडीयू नेताओं की तरफ से सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग उठ रही है। जदयू एवं बीजेपी के द्वारा यह कहा जा रहा है कि निशांत एक सुलझे हुए सामाजिक कार्यकर्ता हैं और ऐसे व्यक्ति को सक्रिय राजनीति में जरूर आना चाहिए। वैसे चर्चाएं यह भी है कि निशांत होली के बाद अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं?