JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र का हाल भी इन दिनों बदहाल है। टाटा कमांड एरिया के बर्मामाइंस ट्यूब गेट के पास जलजमाव से सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे बन गए है। जिससे लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। आए दिन राहगीर इस सड़क पर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। बावजूद इसके टाटा कंपनी या जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जाना चिंता का विषय है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों ने टाटा स्टील एवं जिला प्रशासन से अविलंब जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि सड़क पर बने गड्ढे दिनोंदिन जानलेवा होते जा रहे है। जिससे कि किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन या टाटा समूह इसपर क्या पहल करती है।
Bihar Politics : नकली दवा कांड में घिरे बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा.. कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
Bihar Politics : पटना के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने नगर...