Prashant Kishor in Gopalganj: गोपालगंज की राजनीतिक फिज़ा इन दिनों चुनावी गर्मी में तप रही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यहां सियासी समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए गोपालगंज के निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की। इस फैसले ने न केवल गोपालगंज बल्कि पूरे बिहार की राजनीतिक जमीन पर हलचल मचा दी है।
प्रशांत किशोर ने गोपालगंज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा ने जन सुराज के घोषित प्रत्याशी डॉ. शशि शेखर सिन्हा पर दबाव बनाकर उन्हें चुनाव से हटने पर मजबूर किया। उन्होंने कहा कि, “हमारे उम्मीदवार को रोककर भाजपा ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की है। इसलिए हमने फैसला लिया कि इस बार हम ऐसे व्यक्ति का समर्थन करेंगे जो अन्याय के खिलाफ खड़ा हो सके — और वह हैं अनूप श्रीवास्तव।”

किशोर ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “अगर अनूप श्रीवास्तव इस चुनाव में जीतते हैं, तो यह संदेश पूरे बिहार में जाएगा कि उम्मीदवारों को दबाने-डराने की राजनीति अब नहीं चलेगी। जो उम्मीदवार जनता के बीच काम कर रहा है, उसे टिकट से वंचित करना लोकतंत्र के साथ नाइंसाफी है।”
अनूप श्रीवास्तव, जिन्होंने लंबे समय तक भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाई, ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संघर्ष की कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि वे 1973 से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन दो बार प्रयास करने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला। “इस बार मेरी दावेदारी मजबूत थी, जनता का साथ था, फिर भी मुझे नजरअंदाज किया गया,” उन्होंने कहा। श्रीवास्तव ने जन सुराज और प्रशांत किशोर का आभार जताते हुए कहा कि अब यह चुनाव उनके लिए “न्याय की लड़ाई” बन गया है।
समस्तीपुर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की सभा.. RJD पर साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने अपने बयान में बिहार की राजनीति में नैतिकता और पारदर्शिता की कमी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “आज बिहार में उम्मीदवारों को ही लूटा जा रहा है। बड़े नेता अपनी सत्ता के लिए छोटे कार्यकर्ताओं और दावेदारों को दबा रहे हैं। जन सुराज ऐसे हर अन्याय के खिलाफ खड़ा रहेगा।”
जन सुराज पार्टी ने अनूप श्रीवास्तव को आधिकारिक तौर पर “समर्थित उम्मीदवार” घोषित किया है। हालांकि वे निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं, लेकिन जन सुराज पार्टी उन्हें संगठन, रणनीति और प्रचार के स्तर पर पूरा समर्थन देगी। इस दौरान पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राधा रमन मिश्रा और अन्य कई नेता मंच पर मौजूद थे।
अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि यह समर्थन उनके लिए केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि नैतिक बल है। “यह जनता के आत्मसम्मान की लड़ाई है। गोपालगंज की जनता जानती है कि किसके साथ नाइंसाफी हुई है। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता न्याय का फैसला करेगी।”






















