किसानों के मुद्दे पर विधानसभा में आज जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष के सदस्य खड़े होकर मंत्री प्रेम कुमार से जवाब मांगने लगे। एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री प्रेम कुमार केद्र सरकार का गुणगान करने लगे जिसका विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताया और सीधे-सीधे सवाल का जवाब देने की मांग करने लगे। जिसके बाद जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष का आरोप था कि मंत्री जवाब देने के बजाय सरकारी योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं। इस पर मंत्री प्रेम कुमार भड़क गये। उन्होंने कहा कि विपक्ष हंगामा करेगा तो हम भी चुप नहीं रहेंगे। हम भी चिल्ला कर जवाब देंगे।
सदन में बैठे-बैठे सो रहे थे मंत्री अशोक चौधरी.. नीतीश कुमार करने लगे इशारा
दरअसल, विपक्षी सदस्य वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने पूरक पूछा कि बिहार में 70 प्रतिशत से ज्यादा खेती बंटाईदार किसान संभालते हैं और बंटाईदार किसानों को जो केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता है। क्या सरकार बंटाईदार किसानों को लाभ देने के लिए बिहार से प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजेगी। इसपर सरकार की तरफ से विभागीय मंत्री प्रेम कुमार ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रस्ताव पर विचार करेगी और केंद्र सरकार को इससे अवगत कराएगी। सरकार केंद्र से आग्रह करेगी कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बिहार के ऐसे किसानों को भी लाभ मिले।

इसके बाद विपक्षी सदस्य वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने दूसरा पूरक पूछा कि अबतक कितने बंटाईदार किसानों को डीबीटी के जरिए कृषि यंत्र और खाद बीज के लिए सुविधा दी गई है। इसके बाद मंत्री प्रेम कुमार ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनानी शुरू कर दी। विपक्ष ने कहा कि सरकार गलत जवाब देकर अपना प्रचार करने में जुटी है। जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार है, केंद्र में हमारी सरकार है, हम प्रचार करेंगे। जिसके बाद सदन में खूब हंगामा हुआ। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को फटकारते हुए कहा कि चुप बैठो और जवाब सुनों। उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार है, बिहार में हमारी सरकार है तो हम प्रचार नहीं करेंगे। इस पर स्पीकर नन्द किशोर यादव ने कहा कि मंत्री जी आसन की तरफ देख कर जवाब दीजिये। विपक्षी सदस्यों की तरफ मत देखिये।

इस दौरान विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा, और मंत्री प्रेम कुमार गरम होकर जवाब देते रहे। इसके बाद स्पीकर ने मंत्री प्रेम कुमार को भी बैठा दिया। फिर थोड़ी देर बाद विपक्ष भी शांत हो गया और सदन की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई। इस दौरान स्पीकर ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि आज सदन का आखिरी दिन है और सत्ता पक्ष तथा विपक्ष दोनों तरफ के लोग गरम हैं। थोड़ा शांत रहिये।