सीवान के एक स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा एक आठ वर्षिय छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद छात्रा के परिजन और ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची चैनपुर ओपी थाना की पुलिस ने लोगों को शांत कराया।बच्ची के परिजनों का आरोप है कि आरोपी प्रिंसिपल ने पहले भी स्कूल की कई छात्राओं के साथ छेड़खानी की है। लेकिन छात्राएं डर की वजह से बात अपने घरवालों को नहीं बतातीं थी। वहीं इस मामले में चैनपुर ओपी अध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने कहा कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया जाएगा।
शिक्षक भर्ती में क्रेडिट विवाद के बीच तेजस्वी का ट्वीट, बताया महागठबंधन सरकार की उपलब्धि
आरोपी शिक्षक फरार
घटना चैनपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की घटना है। जहां के प्रिंसिपल जितेंद्र चौधरी पर स्कूल की तीसरी की 8 साल की छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। जिसको लेकर छात्रा का कहना है कि बुधवार को लंच के दौरान जब सभी बच्चे क्लास रूम के बाहर चले गए थे। जिसके बाद प्रिंसिपल ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने बताया कि हम पढ़ने आ रहे थे तो सर मुझे बुलाए। पूछे- कहां जा रही हो? इधर आओ, जब हम गए तो सर मुझे इधर उधर छूने लगे।बच्ची ने इसका विरोध किया और खुद को प्रिंसिपल से छुड़ाया, फिर भागकर घर चली गई। जिसके बाद पीड़िता बच्ची स्कूल से रोते हुए अपने घर गई और मां को सारी बात बताई।
वहीं इस घटना के बाद आरोपी प्रिंसिपल फरार है। जब बच्ची के पिता को ये बात पता चली तो वो स्कूल आएं, लेकिन स्कूल में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। जिसके बाद इसकी सूचना मुखिया को दी गई। जिसके बाद बच्ची के परिजन समेत ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।