छपरा: बिहार के सारण जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां छपरा जेल से एक कैदी फरार हो गया। घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फरार कैदी नीतीश कुमार, जो कि सीवान जिले के गोरियाकोठी का रहने वाला है, 15 दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बीती रात वह जेल प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गया।
इस घटना ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर किस चूक की वजह से कैदी जेल से भागने में सफल हुआ? क्या यह सिर्फ प्रशासन की लापरवाही थी या फिर इसके पीछे कोई सुनियोजित साजिश थी?
सूत्रों के मुताबिक, कैदी ने किसी न किसी तरीके से जेल के सुरक्षा घेरे को भेदने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उसने जेल से भागने के लिए कौन सा तरीका अपनाया।
जेल प्रशासन की चुप्पी, पुलिस की फुर्ती
घटना के बाद जेल प्रशासन पूरी तरह बैकफुट पर नजर आ रहा है। जेल सुपरिटेंडेंट से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनकी चुप्पी ने इस मामले को और भी रहस्यमयी बना दिया है।
इस बीच, पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर SDPO के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर दिया है, जो फरार कैदी की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, नीतीश कुमार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।