JAMSHEDPUR : आज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की अध्यक्ष लायन डॉ मंजू रानी सिंह ने जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में दिव्यांगों के लिए स्थाई प्रोजेक्ट टॉयलेट का उद्घाटन किया। जो लायंस डिस्ट्रिक्ट 322ए सर्विस फाउंडेशन (एलडीएसएफ) द्वारा समर्थित है। इसका उद्घाटन डीजी पीएमजेएफ सीए लायन विवेक चौधरी और अध्यक्ष एलडीएसएफ आईपीडीजी पीएमजेएफ लायन सिद्धार्थ मजूमदार के साथ द्वितीय वीडीजी एमजेएफ लायन सीमा बाजपेयी और प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह ने किया। लायंस डिस्ट्रिक्ट सर्विस फाउंडेशन फंड द्वारा इस वर्ष कार्यान्वित और पूरा किया गया यह पहला प्रोजेक्ट है। साथ ही बताया गया कि यह जिले में किसी भी क्लब की प्रेसिडेंट की तरफ़ से डीजी 2022-23 को दिया गया स्थाई उपहार है। मौके पर आरसी लायन सारिका सिंह, सचिव लायन पी पुष्पलता, कोषाध्यक्ष लायन एग्नेस बॉयल, वीपी लायन सुचित्रा रूंगटा, लायन डॉ. सुषमा रानी, लायन शालिनी सिन्हा, लायन कुसुम ठाकुर, लायन विभा जयसवाल और लायन सृष्टि सेनापति, प्रोफेसर लायन बीके सिंह, डॉ अशोक रवानी और जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के अन्य व्याख्याताओं को उनके समर्थन और उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया गया। वहीं रुस्तम पटेल को इस नेक कार्य के लिए विशेष धन्यवाद दिया।
वेडिंग फंग्शन में रिवॉल्वर लहराकर किया मैं हूं डॉन पर डांस, बीजेपी पदाधिकारी के खिलाफ FIR
ठाणे: एक विवाह समारोह में डांस करना बीजेपी पदाधिकारी को भारी पड़ गया। वेडिंग सीजन में नाचना गाना तो आम...