बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इसके साथ ही अहियारपुर के एक होटल से चार युवती और दो युवक को गिरफ्तार किया है। होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। वहीं इस घटना के बाद मौके से होटल संचालक फरार हो गया।
बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी… यहां देखें
दरअसल, बिहार पुलिस की डायल 112 सेवा को गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर के एक होटल में अवैध रूप से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात 11 बजे अहियापुर थाना इलाके के बखरी के पास एक तीन मंजिला होटल में रेड मारी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें चार लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। चारों को हिरासत में लेकर अहियापुर पुलिस पूछताछ कर रही।