JAMSHEDPUR: जमशेदपुर में 74वें वन महोत्सव के तहत घाटशिला विधानसभा के सुदूर बुरुडीह डैम क्षेत्र में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। विधायक रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मौके पर जिले की डीएफओ ममता प्रियदर्शी समेत क्षेत्र की जिला पार्षद व बड़ी संख्या में स्कूली छात्र मौजूद रहे। सभी ने बड़ी संख्या में पौधारोपण किया। स्कूली छात्रों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के प्रति जागरूक किया। डीएफओ ने कहा कि वनों के संरक्षण हेतु केवल वन विभाग नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी समझने की जरुरत है। तभी हम वनों और पर्यावरण का संरक्षण कर पाएंगे। विधायक रामदास सोरेन ने भी सभी को पर्यावरण संरक्षण के दिशा में जागरूक किया। पर्यावरण का संरक्षण मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। कोरोना काल में यह साबित हो चुका है, जहां हमें अलग से ऑक्सीजन की जरुरत सिलिंडर के माध्यम से पूरा करना पड़ा।
बिहार में सरकारी शिक्षकों का बड़ा तबादला: दूरी के आधार पर होगा स्थानांतरण, ई-शिक्षाकोश पर शिकायत का विकल्प
बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग के...