मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के रहिका में आयोजित चोपाल कार्यक्रम में विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल जनता के तीखे सवालों से घिर गए। लोगों ने पांच वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में विकास की कमी को लेकर जमकर नाराजगी जताई। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, शिक्षा व्यवस्था में गिरावट, सिंचाई की समस्या और रोजगार के अवसरों की कमी को लेकर जनता ने विधायक को घेरा।

आरोप लगाया गया कि विधायक ने विकास की जगह हिंदू-मुस्लिम की राजनीति को प्राथमिकता दी। हाल ही में मिथिला राज्य की मांग को “मुस्लिम राज्य बनाने की साजिश” बताने वाले बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष गहराया। जनता का कहना है कि पंचायत से लेकर जिला स्तर तक भ्रष्टाचार फैला है और सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पाया।
आरा में राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में NDA के बड़े नेता मंत्री.. कुर्सी देखकर बढ़ गई हलचल !
चोपाल में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लोगों ने विधायक के खिलाफ तीखी नारेबाजी की। बताया जाता है कि अगर उनका बॉडीगार्ड साथ न होता तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। बढ़ते आक्रोश के कारण विधायक कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए।माना यह जा रहा है कि इस तरह घटना संकेत दे रही है कि अब जनता सिर्फ सांप्रदायिक नारों से नहीं, बल्कि ठोस विकास कार्यों की मांग कर रही है।






















