Air India Plane Crash : 12 जून को हुई एयर इंडिया की उड़ान AI 171 की दुर्घटना पर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau – AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ALPAI) ने इस रिपोर्ट पर गंभीर आपत्ति जताते हुए जांच की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। ALPAI ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “जांच का लहजा और दिशा इस ओर संकेत देती है कि पायलट की गलती को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। हम इस एकतरफा धारणा को पूरी तरह खारिज करते हैं और मांग करते हैं कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और तथ्य-आधारित होनी चाहिए।”

“बिना हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट लीक की गई”
पायलट संगठन ने दावा किया कि AAIB की रिपोर्ट बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी के हस्ताक्षर या अधिकारिक पुष्टि के मीडिया में लीक की गई, जिससे न सिर्फ जांच की विश्वसनीयता पर असर पड़ा है, बल्कि इससे जनता का भरोसा भी कमजोर हुआ है। ALPAI ने कहा, “जांच प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीयता में लिपटी हुई है, जिससे पारदर्शिता का अभाव साफ झलकता है।”
“जांच दल में पायलट शामिल नहीं”
संघ ने यह भी आरोप लगाया कि जांच टीम में अभी तक किसी भी योग्य और अनुभवी पायलट, विशेषकर ‘लाइन पायलट’ को शामिल नहीं किया गया है, जबकि ऐसे मामलों में व्यावहारिक उड़ान अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों की मौजूदगी अनिवार्य होती है। ALPAI ने आगे जोड़ा, “दुर्घटनाओं की सही जांच केवल तब ही संभव है जब तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ संचालन संबंधी दृष्टिकोण को भी गंभीरता से शामिल किया जाए। इस दिशा में AAIB की भूमिका संदेहास्पद है।”
अहमदाबाद विमान हादसा: AAIB की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, इंजन बंद होने से हुआ क्रैश
ALPAI ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मांग की है कि जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और रिपोर्ट का निष्कर्ष पायलट पर दोष डालने की बजाय ठोस साक्ष्यों पर आधारित हो। संघ ने यह भी कहा कि “हर स्तर पर पायलटों की पेशेवर गरिमा और जिम्मेदारी का सम्मान होना चाहिए, न कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जाए।”
बता दें कि अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश ने देश को झकझोर कर रख दिया था। अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही फ्लाइट AI-171 दुघर्टनाग्रस्त हो गई, जिसमें 270 लोगों की जान चली गई थी। भारत के इतिहास में हुए सबसे भीषण विमान हादसों में शुमार इस प्लेन क्रैश की जांच में जुटी भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 15 पन्नों की अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट सौंप दी है।