कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए। बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है और चुनाव प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां की जा रही हैं। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा, “हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव जीतता है, लेकिन महज चार महीने बाद भाजपा वहां विधानसभा चुनाव जीत जाती है। जब हमने जांच कराई, तो पता चला कि चुनाव में गड़बड़ी हुई है।”
उन्होंने दावा किया कि एक करोड़ से ज्यादा नए वोटर अचानक वोट डालने पहुंचे, जबकि लोकसभा में वे नजर नहीं आए थे। “जादू की तरह ये वोटर आ गए और बीजेपी ने इन्हीं फर्जी वोटों से जीत हासिल की। हमें पहले से शक था कि दाल में कुछ काला है।” राहुल ने कहा कि कर्नाटक में भी कांग्रेस को 16 सीटें जीतनी थीं, लेकिन पार्टी सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत सकी। “यह भी फर्जीवाड़ा था। हमने साक्ष्य इकट्ठा किए हैं, लेकिन चुनाव आयोग कोई जवाब नहीं दे रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार और राजस्थान की चुनाव आयोग की वेबसाइट्स को भी बंद कर दिया गया है ताकि पारदर्शिता न रहे।

राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव आयोग अगर निष्पक्ष है, तो वह सभी वोटिंग बूथों की वीडियोग्राफी सार्वजनिक करे। हम साबित कर देंगे कि देशभर में वोट चोरी हुई है। चुनाव आयोग बीजेपी का नहीं है, वह भारत का संवैधानिक संस्थान है। लेकिन आज इसके अफसर खुद संविधान पर हमला कर रहे हैं।” राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “मोदी सिर्फ 25 सीटों की वजह से प्रधानमंत्री बन पाए हैं। अगर हमें ईवीएम और वोटिंग डाटा तक पहुंच मिल जाए, तो हम यह साबित कर देंगे कि यह सीटें वोट चोरी से जीती गई थीं। इनमें से कई सीटों पर जीत का मार्जिन सिर्फ 35 हजार वोट था।” उन्होंने कहा कि यह अकेले उनका आरोप नहीं है, बल्कि INDIA गठबंधन की सभी विपक्षी पार्टियां यही सवाल उठा रही हैं।
Vote Adhikar Yatra: विपक्ष भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहा.. राहुल गांधी के आरोप पर बोले चिराग पासवान
राहुल गांधी ने अपने भाषण में दोहराया कि बीजेपी सरकार हर संवैधानिक संस्था को कमजोर करने में लगी है। उन्होंने कहा, “हमारा संविधान हर नागरिक को वोट का अधिकार देता है, और हम इसकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। पिछले चुनाव में भी हमने संविधान को बचाया था, और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।”