बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राज्य की राजनीति और भी तीखी होती जा रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर नीतीश कुमार और भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार पर सीधा निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि “रोज़गार मांगने पर मिलती है लाठी, अधिकार की जगह अत्याचार।” उन्होंने दावा किया कि बिहार की युवा पीढ़ी अब इस “गुंडा सरकार” को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है और एनडीए सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

यह वीडियो उस घटना से जुड़ा है जिसमें भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग से बर्खास्त संविदा कर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि इन संविदा कर्मचारियों ने राजधानी पटना में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मामला तब गरमा गया जब प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यालय तक पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन जब हालात काबू से बाहर होते दिखे तो लाठीचार्ज किया गया। इस कार्रवाई में कई संविदा कर्मी घायल हो गए, जिससे राजनीतिक पारा और चढ़ गया।
क्या है मामला
बता दें कि बिहार सरकार ने 16 अगस्त से बिहार में महासर्वे अभियान चलाया था। इस दौरान पहले से भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में काम कर रहे सर्वे कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे।बिहार सरकार ने फरमान जारी कर 30 अगस्त तक उन्हें काम पर लौटने को कहा, लेकिन कर्मचारी नहीं लौटे तो 3 सितंबर को लगभग 7000 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया। इसके बाद से सभी कर्मचारी लगातार गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना दे रहे थे।
नीतीश कुमार की परंपरागत सीट मटिहानी पर चिराग पासवान का दावा.. फंस जाएगा पेंच
बुधवार को सभी कर्मचारी बीजेपी कार्यालय के पास पहुंचे और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। पुलिस ने पहले समझाया और उसके बाद पुलिस ने इन प्रदर्शन करने वाले सर्वे कर्मचारियों पर लाठियां चलायी।






















