बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की सरगर्मी चरम पर है और इसी बीच बांका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। अपनी जनसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर ‘वोट चोरी’ की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि BJP अब लोकतंत्र को नहीं, बल्कि चुनावी मशीनरी को अपने कब्जे में लेने का काम कर रही है।
राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा चुनाव के दौरान जो अनियमितताएं सामने आईं, वो ‘वोट चोरी’ का सबूत हैं। उन्होंने कहा, “हरियाणा की वोटर लिस्ट में 22 जगह एक ब्राजील की महिला की तस्वीर लगी है। कई बूथों पर एक ही वोटर की फोटो और नाम सैकड़ों बार डाले गए हैं। यहां तक कि एक पते पर 500 से ज्यादा फर्जी वोटर दर्ज हैं, जबकि जांच में वहां कोई रहता ही नहीं है।”
कांग्रेस नेता ने ये भी आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों जगह वोट डालते हैं। उन्होंने कहा, “हरियाणा का चुनाव नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने चोरी किया है। मेरे पास सबूत हैं, लेकिन न बीजेपी जवाब दे रही है, न चुनाव आयोग।”
बिहार विधानसभा चुनाव 1962: महिलाओं की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस का वर्चस्व बरकरार
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब वही फॉर्मूला बिहार में लागू करना चाहती है। “हरियाणा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की तरह अब बिहार में भी फर्जी वोटर लिस्ट बनाई जा रही है। बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में भी वोट दिया और अब बिहार में फिर वोट डालने पहुंचे हैं। ये लोकतंत्र पर सीधा हमला है,” उन्होंने कहा।
राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि वे बूथ पर खड़े होकर ‘वोट चोरी’ की हर कोशिश को नाकाम करें। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता जागरूक है, वो लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगी। बीजेपी जितनी साजिश कर ले, जनता उनके मंसूबों को नाकाम कर देगी।”
अपने भाषण में राहुल गांधी ने उद्योगपति अडानी का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं बिहार में उद्योग के लिए जमीन नहीं है, लेकिन अडानी को एक रुपये में जमीन दे दी जाती है। “बीजेपी गरीबों और युवाओं के लिए नहीं, अमीरों के लिए काम करती है। ये जनता का धन लूटकर कारपोरेट घरानों को दे रही है,” उन्होंने कहा। राहुल गांधी ने आखिर में कहा कि बिहार की जनता बीजेपी की इस “वोट चोरी योजना” को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार का चुनाव जनता का होगा, न कि सत्ता में बैठे कुछ लोगों का।






















