लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए। महागठबंधन द्वारा बुलाये गये बिहार बंद को लेकर वह कांग्रेस की ओर से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि दो मुद्दों पर चक्का जाम किया जा रहा है। इसका समर्थन वे लोग कर रहे हैं जिन्हें लगता है कि उनका वोट का अधिकार छीन लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज हमारे साथ राहुल गांधी भी आ रहे हैं। जब भी देश पर संकट आया है, राहुल गांधी ने सड़कों पर संघर्ष किया है। आज वोट बंदी लगने की कगार पर है, हम इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं और राहुल गांधी इसके लिए आ रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बयान पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहकर फैसला लेने और जमीन पर रहकर फैसला लेने में फर्क होता है। अगर आपको ऐसा करना ही था तो लोकसभा चुनाव से पहले करते।
बिहार बंद LIVE: INDIA गठबंधन का मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, यातायात ठप

वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ‘बिहार बंद’ के तहत प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने देश के गरीब लोगों की जिंदगी बर्बाद की है।