रामनवमी के दिन जहां देशभर में धार्मिक उल्लास का माहौल होगा, वहीं बिहार की धरती पर राजनीति का एक नया रंग चढ़ेगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार के तीसरे दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी इस बार दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे—पहला पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’, और दूसरा बेगूसराय में कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा। यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब कांग्रेस बिहार में खुद को एक बार फिर विकल्प के तौर पर पेश करने की जद्दोजहद में लगी है।
कन्हैया के साथ सड़कों पर उतरेंगे राहुल
राहुल गांधी बेगूसराय में कन्हैया कुमार के नेतृत्व में हो रही पदयात्रा का हिस्सा बनेंगे, जो आईटीआई मैदान से शुरू होकर बीहट, सिमरिया पुल होते हुए पटना की ओर बढ़ेगी। इस पदयात्रा का उद्देश्य स्पष्ट है—बेरोजगारी, पलायन और नौजवानों के भविष्य की लड़ाई को सड़क पर लाना।
यह पदयात्रा सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि कांग्रेस के नए जन-संपर्क अभियान की नब्ज़ है। राहुल गांधी यहां उन युवाओं से सीधे संवाद करेंगे जो नौकरी के इंतजार में वर्षों से पलायन को मजबूर हैं।
संविधान बचाने की लड़ाई का नया मंच
पटना में होने वाला ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ कांग्रेस की उस वैचारिक लड़ाई का हिस्सा है जिसे पार्टी वर्तमान शासन के खिलाफ लगातार उठा रही है। इस सम्मेलन में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने खास निर्देश दिए हैं। गुरुवार को सदाकत आश्रम में हुई बैठक में हर स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा गया।
संगठन से लेकर सत्ता तक की रणनीति
राहुल गांधी के आगमन से पहले शनिवार को उन्होंने सभी 40 सांगठनिक जिलों के नए अध्यक्षों के साथ बैठक की, जहां उन्हें आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया। साफ तौर पर कांग्रेस अब जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है।
राजनीति में रामनवमी की नई गूंज
इस दौरे की टाइमिंग भी बेहद खास है—रामनवमी के दिन राहुल गांधी का ‘संविधान और रोजगार’ की बात करना बीजेपी के रामनवमी एजेंडे के समानांतर एक वैकल्पिक नैरेटिव खड़ा करने की कोशिश है। यह दौरा केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि 2024 और 2025 की जंग का शंखनाद है। अब देखना है कि यह राजनीतिक यज्ञ कांग्रेस के लिए कितनी आहुति लेकर आता है।