राहुल गाँधी के वोट अधिकारी यात्रा का समापन पटना में होगा.वोटर अधिकार यात्रा पटना गाँधी मैदान में 1 सितंबर से होने वाला था. लेकिन पटना में 1 तारीख को गांधी मैदान में कोई रैली नहीं होगी.मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटना के गांधी मूर्ति के पास वोट अधिकारी यात्रा का समापन कर दिया जाएगा.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा जारी है। कांग्रेस का दावा है कि लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं। राहुल गांधी की इस यात्रा में अब विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके संसदीय दल की नेता कनिमोझी करुणानिधि 27 अगस्त को इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं।
बिहार के सासाराम से राहुल गांधी ने इस यात्रा की शुरुआत की। वोटर अधिकार यात्रा का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं और वोट चोरी के प्रयासों का विरोध करना है। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि वह लोगों के संवैधानिक अधिकार को छीनने नहीं देंगे। इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव भी हैं।
पूर्णिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के तहत सीमांचल के पूर्णिया की सड़कों पर उत्साह दिखा। राहुल गांधी ने यात्रा के आठवें दिन की शुरुआत बाइक चलाकर की। यह यात्रा खुश्कीबाग से निकलकर लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर, रामबाग और सिटी इलाके से गुजरते हुए कसबा और अररिया तक पहुंची।






















