बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार को अपने 13वें दिन गोपालगंज पहुंची। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी इस यात्रा में शामिल हुए। पूरे रास्ते जगह-जगह कार्यकर्ताओं और आम जनता ने भव्य स्वागत किया। सड़क किनारे हजारों लोगों की मौजूदगी ने यात्रा को जनांदोलन का रूप दे दिया। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने की घटना से साफ किनारा कर लिया और इसे व्यक्तिगत बयान करार दिया।
सचिन पायलट ने पटना में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंसा ही इस यात्रा का जवाब है। उन्होंने कहा कि लाखों लोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा शुरू की गई मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल हो रहे हैं। यह वोट की लड़ाई है, मतदाताओं के अधिकारों की लड़ाई है। भाजपा इस बढ़ते समर्थन से डरी हुई है और इसलिए हिंसा का सहारा ले रही है। उन्होंने इस पर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर सचिन पायलट ने साफ कहा कि इस तरह की भाषा का कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है और न ही पार्टी इसका समर्थन करती है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राजनीति में शिष्टाचार और मर्यादा बनाए रखना बेहद जरूरी है।
बेतिया से गोपालगंज पहुंचने वाली इस यात्रा का स्वागत मोहर्रम चौक, अजंता सिनेमा, सागर पोखरा चौक, इमली चौक और नौतन बाजार में बड़े स्तर पर हुआ। दोपहर करीब 12:15 बजे यात्रा गोपालगंज में दाखिल हुई। 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान यात्रा का काफिला गांधी कॉलेज मैदान में विश्राम के लिए रुका। शाम चार बजे मौनिया चौक से थावे और मीरगंज तक एक और रोड शो आयोजित किया जाएगा।

यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव भी देखने को मिला। पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला सीवान के दरौंदा में रुकने वाला था, लेकिन अब इसे बदलकर सारण जिले के एकमा में रात्रि विश्राम तय किया गया। शनिवार सुबह यात्रा एकमा से निकलकर छपरा होते हुए भोजपुर जिले के आरा पहुंचेगी, जहां विशाल जनसभा का आयोजन होगा।






















