[Team Insider]: दीदारगंज (Didarganj) हाल्ट पर जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के तरफ से आज बिहार को विशेष राज्य (Special Status) को दर्जा, बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, एमएसपी, सहित ऐसे कई अन्य मुद्दे को लेकर आज जनधिकार पार्टी के तरफ से रेल चक्का जाम अभियान चलाया गया। पटना साहिब रेलवे स्टेशन (Patna Sahib Railway Station) से कुछ ही दूरी पर दीदारगंज (Didarganj) रेलवे हाल्ट पर जाप के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रेल मार्ग जाम कर दिया जिसके वजह से ट्रेन पूर्व एक्सप्रेस और राजगीर पैसेंजर ट्रेन घंटो खड़ी रही। वहीं RPF के जवानों ने जाप नेताओ को गिरफ्तार किया।
तेजस्वी यादव को बड़ा झटका.. राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की पुत्रवधू भाजपा में शामिल
आरजेडी को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं, गठबंधन को एकजुट करने...