वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राजीव प्रताप रूडी ने कहा यात्रा तो सभी नेता को करना चाहिए स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है पैदल भी चलना चाहिए जहां पैदल नहीं कर सके वहां गाड़ी से चलना चाहिए राहुल गांधी के लिए अच्छा है बिहार घूम रहा है बिहार समझेंगे इनका शासन बिहार में लगभग कांग्रेस का 50 साल रहा है.बिहार को लालू जी किस हालात में छोड़कर गये हैं. राज्य को किस स्थिति में पहुंचा दिए हैं.
50 साल उनके पास वक्त था लेकिन उनको कुछ दिखा नहीं काम करने का चुनाव के ठीक पहले मतदाता के बीच में आना चाहिए. जब हम लोग भी देहात में जाते हैं तो लोग बोलते हैं कि चुनाव आया तो पास आ गया 5 साल पहले अगर घूमते तो एक अलग आकर्षण रहता।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मेहनत करके ढूंढ के निकालना चाहिए मतदाता को 65 लाख में से एक लाख ढूंढ निकालना चाहिए एक भी नहीं निकल पाया उनके सियासत पूरी तरह फेल हो चुकी है। बिहार में जो एनडीए का जो गठबंधन है फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़ी बहुमत के साथ जीत कर आएंगे। तेजस्वी यादव को लेकर कहा FIR से कोई नेता डरता नहीं है, पता नहीं उनको कैसे डर नहीं लग रहा है।






















