[Team Insider] रांची पटना फोर लेन पर मंगलवार दोपहर भीषण सड़क दुर्घटना घटी। इस दुर्घटना में एक बड़े ट्रक ने कई वाहनों को अपने चपेट में ले लिया । इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्ज़न से ज्यादा लोग घायल हो गये है ।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा राहत का कार्य किया जा रहा है। इस हादसा के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया । वही इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सामने से आ रही ट्रेलर का ब्रेक फ़ैल हो गया था जिससे की ट्रेलर ने तीन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया जो रांची की तरफ से आ रहे था । इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं । घायलों को अस्पताल भेजा गया है ।