ईडी की टीम रांची सहित कई स्थानों पर अवैध खनन और जबरन वसूली के संबंध में चल रही जांच में नए सिरे से छापेमारी में जुटी है। वहीं प्रेम प्रकाश के ठिकाने से छापेमारी के दौरान ईडी ने AK-47 बरामद किया है। बता दें कि रांची में बुधवार को सुबह से ही अरगोड़ा चौक स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट, हरमू स्थित एम के झा के आवास पर, ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित हॉली एंजल स्कूल सहित कई ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची। वसुंधरा अपार्टमेंट में प्रेम प्रकाश का ऑफिस चलता था, जो कई दिनों से बंद था। वहीं हरमू स्थित एम के झा का आवास प्रेम प्रकाश किराये पर ले रखा था।
इन लोगों के चक्कर में पड़ गई हो.. विधानपरिषद् में राबड़ी देवी से भिड़े नीतीश कुमार
बिहार विधान परिषद के अंदर सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हो गई। यह...