[Team insider] तीन दिवसीय दौरे पर आये झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वर्तमान गठबंधन सरकार में कांग्रेस अपने हिस्से की जिम्मेदारी के निर्वहन का पूरा करने पीछे नहीं रही है। पिछले दिनों भयंकर महामारी लोग जूझ रहे, जिसमें झारखंड अछूता नहीं रहा है। वहीं मंत्रिमंडल के विधायक महामारी में बेहतर काम किया जो तारीफ के काबिल है। प्रदेश में गठबंधन की सरकार है। सरकार में संख्या में कम होने के बाद भी हर कार्यकर्ता को बधाई है, जिन्होंने इस मेहनत को साबित किया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलकर गठबंधन की सरकार को स्थापित किया।
युवा साथी कर रहा है प्रदेश का नेतृत्व
हेमंत सोरेन नौजवान है नौजवानों से विचार नहीं आते हैं झारखंड के उज्जवल भविष्य के नाते कई योजनाएं उनके जहन में हैं और जो हमने वादा किया है झारखंड के विकास के झारखंड के हित में उनका पूरा समर्थन करेगी। वहीं विधायकों से जानकारी ली जो महत्वपूर्ण थी। उन सुझाव को लेकर मुख्यमंत्री के सामने ले जाया जाएगा।
ईमानदारी से करनी होगी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
सरकार में कुछ अच्छी चीजें हुई हैं। चाहे वह मनरेगा हो, धान खरीदने के लिए एमएसपी हो, या पेंशन योजना हो अनेक योजनाओं के बारे में जमीनी स्तर पर जो फायदे हमें मिले हैं। जनता की सेवा करने में हम कामयाब हुए हैं। कई ऐसे विषय है जिस पर और मेहनत करने की जरूरत है। उस विषय को लेकर सभी नेताओं के साथ सरकार के सामने मुख्यमंत्री के सामने विषय रखेंगे। गठबंधन को और मजबूती प्रदान करनी है। निश्चित रूप से जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को ईमानदारी से करनी होगी यह हमारी सामूहिक जिम्मेवारी है, जिन वादों को लेकर प्रदेश की जनता के सामने गए और जनता का विश्वास हासिल किया।
2024 का चुनाव निर्णायक होगा
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में जन जागरण अभियान चलाया था। जिसमें से भूमि अधिग्रहण कानून, पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि की बात हो या मन की बातें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा हर ब्लॉक और जिला स्तर पर जन जागरण अभियान चलाई गई। आम जनों से जो मिली जानकारी से जो महसूस हुई कि देश की जनता केंद्र की सरकार में बदलाव चाहती है। 2024 का चुनाव निर्णायक होगा।
कार्यकर्ताओं अपेक्षा को पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी
उत्तराखंड छत्तीसगढ़ और झारखंड की तुलना का करे तो दोनों राज्यों की तरह झारखंड में भी बेहतर काम किया जा सकता सबसे बड़ी बड़ी प्राथमिकता होगी कि राज्य में गठबंधन सरकार और मजबूती से चलाएं और साथ ही साथ जनता के साथ किए थे उसे पूरा करेंगे। कांग्रेस का वह कार्यकर्ता जो रात दिन अपना सब कुछ दांव पर लगाकर सेवाभाव से पार्टी के कार्यक्रम को पूरा करने के लिए संघर्षरत रहता है। चाहे वह सरकार के माध्यम से उनकी अपेक्षा या संगठन के माध्यम से जो उसकी अपेक्षा है उस अपेक्षा को पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। बेहतर तरीके से जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे और इसका बदला 3 महीने 6 महीने में और सरकार की कार्यप्रणाली में सुधार होगा। वहीं उन्होंनें गीताश्री उरांव के इस्तीफे और आदिवासी हित में काम नहीं किए जाने के आरोप को प्रभारी ने सिरे से खारिज किया है।