[Team insider] राजधानी के हरमू के परमचौड़ा स्थित नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। लगभग 250 की संख्या में आये युवको ने तोडफ़ोड़ की। मौके पर सुखदेवनगर थाना की पुलिस पहुंची पुलिस और जांच में जुटी। वहीं इस हंगामा को जमीन विवाद से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में 80 की संख्या में छात्र रहते थे। वहीं मामले की जांच जारी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से अज्ञात लोगों की पहचान में पुलिस जुटी है।
युवक को थाने में बुलाकर पीटा, जबड़ा तोड़ा, सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड
फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस पर एक बार फिर बर्बरता का आरोप लगा है। फरीदाबाद के एनआईटी थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर सुदीप...