रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। PLFI को हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस को तस्कर एक पास से एक देशी कट्टा और 3 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी ने बिहार से हथियार लाकर सप्लाई करता था।
अपराधी कन्हैया ने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है
गिरफ्तार अपराधी का नाम आलोक कुमार उर्फ कन्हैया है, जो बिहार के गया जिले का रहने वाला है। वर्तमान में कोकर आर्दश नगर में रह रहा है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पीएलएफआई का पूर्व एरिया कमांडर देव सिंह मुंडा एक कारोबारी की हत्या की योजना बनायी थी। इसके लिए देव सिंह ने कन्हैया से एक हथियार मंगवाया था, जो जोन्हा इलाके में पहुंचाने जा रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद एक टीम जोन्हा इलाके में छापेमारी की और कन्हैया को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कन्हैया से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधी कन्हैया ने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है।
आरोपी का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास
बता दें कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और कई बार भी जेल जा चुका है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि अपराधी कन्हैया की पूर्व एरिया कमांडर से जेल से मुलाकात हुई थी। इस दौरान एरिया कमांडर ने उसे एक हथियार का इंतजाम करने को कहा था. यह भी कहा था कि उस हथियार को उसके जोन्हा स्थित घर पहुंचाना है।