रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा रांची जिला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए उनके द्वारा शिक्षा के स्तर को मानक स्तर पर सुधार के लिए कई मानक प्रयास किए जा रहें है। जिसको लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार 28 जनवरी को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज की अध्यक्षता में समावेशी शिक्षा की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई।
प्रस्तावित कार्यक्रम की एजेंडावार समीक्षा
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, द्वारा UDISE में रांची जिला के सभी प्रखंड के सभी दिव्यांग बच्चे (वर्ष 03 से 18 वर्ष) की सूची संधारित करने एवं प्रशस्त ऐप पर सभी बच्चों की एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारी को देते हुए जल्द इसे पूरा कराने को कहा।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक स्तर में प्रगति के लिए किए जाने वाले गतिविधियां निर्धारित की गई। माह फरवरी में किए जाने वालें कार्यक्रम तय किए गए जिसमें प्रखंड स्तर पर दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक सुधार हेतु वातावरण निर्माण के क्रम में विभिन्न तरह के प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिला स्तर पर दिव्यांग बच्चों का एक्सपोजर कराने का निर्णय लिया गया साथ ही जिला स्तरीय दिव्यांग बच्चों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक, रांची-1, 2 प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय रांची को निर्देश देते हुए प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं में संवाद क्षमता (Speaking Ability) के विकास के संबंध में # RanchiSpeaks कराने का निर्देश दिया।
जिसमें विद्यार्थीगण हिन्दी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय या जनजातीय भाषा में अपनी प्रस्तुति तैयार करेंगे। शिक्षक निरंतर छात्रों को भाषा की कक्षा में एवं चेतना सत्र में प्रार्थना सभा में मंच पर बुलाकर इनकी प्रस्तुति को देखेंगे एवं इसका विडियो जिला शिक्षा अधीक्षक, रांची के Public Speaking whatsapp ग्रुप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय प्रधान, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी इसे विद्यालय स्तर पर निरंतर संचालित एवं मॉनिटर करेंगे।
छात्रों में संवाद क्षमता संवर्धन एवं भाषाई कौशल विकास कार्यक्रम का संचालन विद्यालय स्तर से कराने को निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा दिया गया।
भाषाई कौशल संवर्धन हेतु माह फरवरी 2025 के विषय निम्नांकित है :-
दिनांक- 1 फ़रवरी 2025 से 15 फ़रवरी 2025 प्राथमिक कक्षा (1 से 5)- बसंत पंचमी Vsant Panchami
उच्च प्राथमिक कक्षा (6 से 8 )- शैक्षणिक भ्रमण के फायदे (Benefits Of Educational Tour)
दिनांक- 16 फ़रवरी 2025 से दिनांक- 28 फ़रवरी 2025, प्राथमिक कक्षा (1 से 5)- मेरा जिला रांची (My District Ranchi)
उच्च प्राथमिक कक्षा (6 से 8 )- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ( National Science
Day