बल्लेबाजों ने बुधवार को बिहार को रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) प्लेट ग्रुप के फाइनल का टिकट दिला दिया। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चार दिनों तक चला यह मुकाबला धीरे-धीरे दो बिल्कुल अलग कहानी रचता गया। पहले दो दिन मिजोरम के बल्लेबाज़ों की सधी हुई बल्लेबाजी, फिर तीसरे और चौथे दिन बिहार की जवाबी दहाड़। अंततः बिहार ने 248 रन के लक्ष्य को चौथे दिन सिर्फ 27.4 ओवर में हासिल कर मैच अपने नाम किया। टीम को इस जीत के साथ पूरे 6 अंक मिले, जबकि मिजोरम को कोई अंक नहीं मिला। इस छह अंक के सहारे बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में फाइनल में पहुंच कर अगल वर्ष इलीट ग्रुप में खेलने की उम्मीदों को पूरी तरह जिंदा रखा है।
अंक तालिका का गेम
फाइनल में बिहार की भिड़ंत मणिपुर से होगी जो 18 अंकों के साथ फाइनल में पहुंचा है। बिहार के 16 अंक हैं। सिक्किम और मेघालय के 15-15 अंक हैं। फाइनल मुकाबला 22 जनवरी से खेला जायेगा। इसके स्थल की घोषणा अभी नहीं हुई है।
पटना में RJD कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा.. ‘दोनों जयचंद को बाहर करो’ संजय-सुनील का पुतला जलाया
मिजोरम ने बिहार को इस मैच में जीत लिए 248 रन का लक्ष्य दिया। बिहार ने ऐसे चेज़ किया, जैसे यह टी20 का पावरप्ले हो। कप्तान साकिबुल गनी (66 रन, 46 गेंद), मंगल महरौर (67 रन, 54 गेंद) और आयुष लोहारुका (नाबाद 54 रन, 33 गेंद)। तीनों ने मैच को हाथ से निकलने नहीं दिया। बिपिन सौरभ ने 22 गेंद में 47 रन बनाकर मैच को पूरी तरह एकतरफा कर दिया। खास कर उनके द्वारा लगाया पांच गगनचुंभी छक्का इस मैच का टर्निंग प्वायंट रहा। बिहार ने महज 27.4 ओवर में 251/3 बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। आयुष लोहारुका को उनकी दोनों पारियों (136 और 54*) की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया।


















