बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में The Right Angle शो पर सोनल कालरा को एक इंटरव्यू दिया. इसी बीच रवीना ने अपनी बेटी राशा थडानी के बचपन और उसके सपनों के बारे में दिलचस्प बातें शेयर की है. रवीना ने बताया कि उनकी बेटी का पहला सपना नॉर्मल नहीं था.
भारत-पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच आज वनडे वर्ल्ड कप 2025 का रोमांचक मुकाबला
बचपन में राशा कहती थी कि वह आरियाना ग्रांडे बनना चाहती है. रवीना ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह सुनकर वह हैरानी थी, क्योंकि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनकी बेटी के सपने इतने बड़े और अलग होंगे.रवीना ने आगे कहा, “आप जानते हैं, यह बहुत ही अजीब है, क्योंकि होनेस्टली हमें उम्मीद नहीं थी. हमें पता था कि उसमें बचपन से ही कुछ अलग करने की चाह है. मैं उससे पूछती थी, ‘तो तुम क्या बनना चाहती हो?’ और पहली बार उसने कहा, मैं आरियाना ग्रांडे बनना चाहती हूं.
रवीना ने अपनी बेटी की तारीफ की और कहा कि राशा में किसी पुराने समय की लेजेंडरी एक्ट्रेस की आत्मा जैसी कुछ बातें हैं. रवीना ने हंसते हुए कहा कि वह बचपन से ही महसूस करती थी कि उनके अंदर एक खास कला है.






















